पूरी दुनिया की सैर करना चाहते है,मगर जेब में पैसे नहीं हैं? फिर घूमने के शौक का क्या होगा? चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब आप फ्री में दुनिया की सैर पर जा सकते हैं।
शायद ही दुनिया में कोई ऐसा हो, जो कहे कि मुझे घूमना पसंद नहीं है। इस पर जब बात फ्री में घूमने की हो, तो इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है? आप फ्री में घूम सकें, इसके लिए दुनिया भर में कई ऐसी कम्युनिटी है, जो आपके लिए काम करती हैं। दुनिया भर में कई ऐसे इंस्टीट्यूशंस हैं, जो आपको ये मौका दे रही हैं। इन इंस्टीट्यूशंस के साथ वॉलेंटियर के तौर पर जुड़कर आपको न दुनिया घूमने का मौका मिलता है, बल्कि खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम भी इन्हीं की तरफ से किया जाता है। ऐसे किसी सोशल कॉज में हिस्सा लेकर आप बिना पैसा खर्च किये दुनिया की सैर कर सकते हैं, जैसे काउच सर्फिंग। यह ट्रेवलर्स के लिए एक ऐसी कम्युनिटी है, जो दुनिया भर में फैली हुयी है। जिसमें अनगिनत ट्रेवलर्स और होस्ट शामिल हैं। आप किसी भी रूप में यह कम्युनिटी ज्वाइन कर सकते हैं। आपको करना यह होता है की इस कम्युनिटी में अपनी एक प्रोफ़ाइल बनानी है और अपनी जानकारियाँ साझा करना है। आप इसे यूँ समझ सकते हैं - जैसे कि आप गोवा जाना चाहते हो और आप अपने लिए एक होस्ट तलाश रहे हैं, जो आपको गोवा घुमा सके। आप काउच सर्फिंग की वेबसाइट पर अपनी ट्रिप जानकारी शेयर करें, जो लोग उन तारीखों में आपको होस्ट कर सकते हैं, वे आपको मैसेज भेजेंगे। आप उनसे बातचीत कीजिये और उनके घर बतौर मेहमान जाइये। इस कम्युनिटी द्वारा आप होस्ट के साथ-साथ ट्रेवल के साथी भी ढूंढ सकते हैं। आपकी यात्रा में हर संभव मदद आपको यहाँ मिल जाएगी। रुकना, खाना और शहर के बारे में सारी जानकारी आप को बिल्कुल मुफ्त मिल जाती है। WWOOF भी एक ऐसी संस्था है, जो आपको ट्रेवलिंग के साथ नयी स्किल सीखने का मौका देती है। इसके साथ रजिस्टर कर आप ऑर्गेनिक फार्मिंग और अन्य छोटे बड़े कामों से जुड़ सकते हैं। होस्ट की तरफ से आपके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था होगी। इसके बदले प्रति दिन आपको कुछ घंटे उनके काम में मदद करनी होगी। फार्मिंग के अलावा धार्मिक कार्यक्रम और अन्य कई कामों में सिर्फ मदद मुहैया कर आप किसी भी देश में ट्रेवलिंग का मजा ले सकते हैं। हर इंसान के अंदर कोई न कोई टेलेंट जरूर होता है - कोई अच्छा फोटोग्राफर है, तो अच्छा खाना बनाने वाला। अगर आप अच्छे अनुवादक है, तो ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अनुवादक की बहुत जरुरत पड़ती है। मतलब दुनिया में कई ऐसे लोग है, जिन्हें आप जैसे लोगों की तलाश होती है। वह आपसे कुछ-न-कुछ काम करवाते है, बदले में आपको खाना या फिर रहने की जगह देते है। अपने ट्रिप के दौरान मुफ्त में खाने के अलावा आपको पैसा कमाने का भी अवसर मिलता है। जिससे आपकी यात्रा पूरी तरह फ्री हो जाती है।
पर्सनल ब्लॉगर सुभाष सिंह तोमर के अनुसार 'वर्चुअल दुनिया में 'वर्कअवे इन्फो' workaway.info नाम की एक कम्युनिटी है, जो ट्रेवलिंग को बढ़ावा देने, दुनिया देखने और एक-दूसरे की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए काम करती है। इसका उद्देश्य यात्रा को निर्बाधित रूप से चलाये रखने में योगदान देना है।' वर्कअवे में दुनिया के 155 देशों के तकरीबन १००० से भी ऊपर होस्ट जुड़े हैं। इसमें सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होता है। अपनी प्रोफ़ाइल बनाने के बाद आप जिस जगह जाने की सोच रहे हैं,उसके लिए सर्च करना होता है। फिर जो आपका टेलेंट है, उसको भरने के बाद आपके हुनर और काम के हिसाब से आप अपना काम चुन कर सकते हैं। और जब भी मौका मिले, निकल जाइये दुनिया की सैर पर। '
पर्सनल ब्लॉगर सुभाष सिंह तोमर के अनुसार 'वर्चुअल दुनिया में 'वर्कअवे इन्फो' workaway.info नाम की एक कम्युनिटी है, जो ट्रेवलिंग को बढ़ावा देने, दुनिया देखने और एक-दूसरे की संस्कृति को प्रमोट करने के लिए काम करती है। इसका उद्देश्य यात्रा को निर्बाधित रूप से चलाये रखने में योगदान देना है।' वर्कअवे में दुनिया के 155 देशों के तकरीबन १००० से भी ऊपर होस्ट जुड़े हैं। इसमें सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होता है। अपनी प्रोफ़ाइल बनाने के बाद आप जिस जगह जाने की सोच रहे हैं,उसके लिए सर्च करना होता है। फिर जो आपका टेलेंट है, उसको भरने के बाद आपके हुनर और काम के हिसाब से आप अपना काम चुन कर सकते हैं। और जब भी मौका मिले, निकल जाइये दुनिया की सैर पर। '
No comments:
Post a Comment