ON MOTHERS DAY
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, मिसेज के आगे मदर रद्द हो गई !बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरे सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद .........पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का, मॉं पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद .........मॉं मॉजती बर्तन , वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उसे उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत, मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !वाह रे जमाने तेरी हद ...........अरे जिसकी कोख में पला, अब उसकी छाया बुरी लगती,
बैठे होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें मॉ की, सब रद्द हो गई !वाह रे जमाने तेरी हद ...........बेबस हुई मॉ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत हो गई !वाह रे जमाने तेरी हद .....
Sunday, 14 May 2017
Mother's Day Special
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
I would recognize you in total darkness, were you mute and i deaf. I would recognize you in another lifetime entirely in different bodies, d...
-
Attractive women is easy to catch , But it’s just in you , It’s in your eyes, It’s in your flaws, It’s in your insecurities, Where i can f...
-
Achieve Flawless Protection Naturally with Top 5 Organic Sunscreens In today's world, sun protection is no longer a trend, it's a ...
-
TERE NAAM (UNPLUGGED COVER) | FT. VICKY SINGH | LYRICS AND MP3 AUDIO ORIGINAL SONG CREDIT Song - Tere Naam Film -...
-
I just wanna love you, that's all I've ever wanted, To care for you, to build you up, to treat you how you deserve, I want to be the...
No comments:
Post a Comment